Fans reaction on Mohammed Siraj and Zanai Bhosle: क्रिकेटर्स के अफेयर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर्स के अफेयर को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती हैं। जहां युवा क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है, वहीं मोहम्मद सिराज का नाम टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जाता है। दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। अब माहिरा शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज का नाम देश की मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, हाल ही में आशा भोसले की पोती जनाई भोसले का जन्मदिन था, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स (जैसे मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर) भी शामिल हुए थे। जनाई भोसले के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक में वह मोहम्मद सिराज के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं।मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले की तस्वीर देख फैंस हुए कंफ्यूजमोहम्मद सिराज और जनाई भोसले की तस्वीर को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए। इन तस्वीरों को जनाई भोसले ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया है। जनाई भोसले की पोस्ट में आप देख सकते हैं कि वह दूसरी तस्वीर में मोहम्मद सिराज के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले की तस्वीर को देखकर फैंस सवाल पूछने लगे। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने जनाई भोसले से सवाल करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया, "क्या आप सिराज भाईजान से शादी करने वाली हैं?" वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "कुछ तो दाल में काला है" (और हंसने वाली इमोजी भी शेयर की)। मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के रिश्ते को लेकर पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।जनाई भोसले की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज के लिए कही बड़ी बात (photo credit: instagram/zanaibhosle)हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिकेटर के अफेयर की खबर आई हो। कई बार तो खुद क्रिकेटर्स को भी यह नहीं पता होता कि उनका नाम किसके साथ जोड़ा जा रहा है।