Mohammed Siraj Completes 200 Wickets: लंदन के ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है, जो दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारतीय टीम के 224 रनों पर ढेर होने के बाद, इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत हो चुकी है। इसी दौरान ओली पोप का विकेट चटकाते ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक खास दोहरा शतक लगा दिया। दरअसल, सिराज ने इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे इस बात में कोई शक नहीं है कि मौजूदा समय में सिराज टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिए टीम इंडिया को मैच जिताए हैं। ओवल टेस्ट में सिराज के नाम एक बड़ी उपलब्धि तब दर्ज हुई, जब उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप का शिकार किया। उनके विकेट की मदद से सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े को छुआ। सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के 25वें गेंदबाज बन गए हैं। (खबर अपडेट हो रही है. ..)