Fan praises Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो गया है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज को नहीं लिया गया है। उन्होंने BGT में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चुना। साथ ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से भी ड्रॉप कर दिया गया है। अब सिराज रणजी ट्रॉफी में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख आप भी सिराज की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। वहीं, एक फैन भी मोहम्मद सिराज की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया। आपको दिखाते हैं मोहम्मद सिराज का यह वीडियो।फैन ने मोहम्मद सिराज की तारीफ कीमोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को filmygyan ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। सिराज को देखते ही एक फैनगर्ल उनके पास आती है और सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करती है। इस पर सिराज तुरंत फैनगर्ल के साथ सेल्फी लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। इसके बाद एक लड़का उनके पास सेल्फी लेने के लिए आता है और सिराज उसके साथ भी काफी प्यार से सेल्फी लेते हैं। सिराज के इस स्वभाव की हर कोई तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "सिर्फ लड़की ही नहीं, लड़के के साथ भी प्यार से सेल्फी ली।" वहीं इस पोस्ट पर चैंपियन ट्रॉफी से जुड़ा कमेंट भी देखने को मिला। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्ट न होने का डिप्रेशन फेस पर साफ दिख रहा है।"मोहम्मद सिराज के वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/filmygyan)मोहम्मद सिराज की पर्सनल लाइफमोहम्मद सिराज का नाम टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जाता है, क्योंकि कुछ समय पहले सिराज ने माहिरा की एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। वहीं हाल ही में सिराज को आशा भोसले की पोती के साथ भी देखा गया था।