Mohammed Siraj share emotional post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए चुना नहीं गया था। इन सीरीज के बाद मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में भी जगह नहीं मिली। जहां इस फैसले से उनके फैंस निराश नजर आए, वहीं मोहम्मद सिराज अपनी ही दुनिया में मस्त हैं, और इसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। या यूं कहें कि मोहम्मद सिराज को खुश रहने की आदत है।इसी कड़ी में मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। आप भी सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल न होने के बाद भी फैंस का शुक्रिया अदा करना कुछ अजीब लगता है, तो आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज की यह खुशी मैच की वजह से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की वजह से है।मोहम्मद सिराज ने फैंस का किया शुक्रिया अदाशुक्रवार शाम मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके दस मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने इंडियन जर्सी में अपनी तमाम तस्वीरों की एक कोलाज बनाकर शेयर की है, वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "क्या जर्नी है! हैदराबाद में विनम्र शुरुआत से लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, हर कदम, हर पल विशेष रहा है। आप में से प्रत्येक (फैंस) मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है - 10 मिलियन मजबूत, मेरे साथ खड़े होना, मेरा समर्थन करना और मेरा हौसला बढ़ाना। इसका मतलब मेरे पास सब कुछ है! मेरे जीवन और मेरी क्रिकेट यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। आइए साथ मिलकर बढ़ते रहें!" View this post on Instagram Instagram Postजहां मोहम्मद सिराज ने फैंस को धन्यवाद कहा, वहीं फैंस भी मोहम्मद सिराज की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल न होने की वजह से फैंस थोड़े निराश जरूर नजर आ रहे हैं। फैंस उनके खुशनुमा भविष्य की कामना कर रहे हैं।