5 एशियाई गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार झटके 4 विकेट, मोहम्मद सिराज लिस्ट में सबसे ऊपर 

mohammed siraj, jasprit bumrah, mohammad amir
मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

5 Asian Bowlers with Most 4-fers against in England Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर चर्चा में हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर बने हुए हैं। ओवल टेस्ट में 4 विकेट लेते ही सिराज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, सिराज अब एशिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 एशियाई गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 4 विकेट हासिल किए हैं।

Ad

5. मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। हालांकि, फिक्सिंग के चक्कर में फंसने की वजह से उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं 12 टेस्ट खेले और 49 विकेट निकालने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 बार एक पारी में चार विकेट लिए।

4. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं। बुमराह को इंग्लैंड में खेलना काफी पसंद है। उन्होंने इंग्लैंड में खेले 12 टेस्ट में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 'बूम-बूम' बुमराह ने 5 बार इंग्लैंड के खिलाफ पारी में 4 विकेट हासिल किए। हमने बुमराह को इसलिए 4 नंबर पर रखा है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में आमिर से ज्यादा विकेट लिए हैं।

3. वकार यूनिस

वकार यूनिस को आज भी पाकिस्तान के स्विंग किंग के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 6 मौकों पर एक पारी में 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए। यूनिस ने इंग्लैंड में खेले 10 टेस्ट में 65 विकेट लिए हैं।

2. मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंकाई लीजेंड मुथैया मुरलीधरन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 800 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन ने इंग्लैंड की धरती पर 6 बार एक पारी में 4 विकेट चटकाए।

1. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने भी इंग्लैंड में 6 बार एक पारी में 6 विकेट लिए हैं। हमनें उन्हें पहले नंबर पर इसलिए रखा है, क्योंकि उनका करियर बरकरार है और भविष्य में ये आंकड़ा बढ़ना तय है। सिराज ने इंग्लैंड में खेले 11 टेस्ट में 41 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications