Mohammed Siraj Instagram Story Paparazzi: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम पिछले कुछ महीने से टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। माहिरा जब भी कहीं स्पॉट होती हैं तो उनसे सिराज के बारे में या फिर क्रिकेट के बारे में जरुर पूछा जाता है। हालांकि इन सब सवालों को माहिरा हंसकर इग्नोर कर देती हैं। वहीं मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी फैंस कमेंट कर इस तरह के सवाल पूछते रहते हैं। हालांकि इस मामले में एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज दोनों ने ही चुप्पी साध रखी थी।हाल ही में माहिरा शर्मा एक इवेंट में नजर आईं, जहां एक बार फिर उनसे इशारों-इशारों में उनकी फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में पूछा गया, जिससे फैंस को अंदाजा हो सके कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच क्या चल रहा है। इन सब बातों को लेकर शायद अब मोहम्मद सिराज के सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर भड़ास निकाली है।पैपराजी ने माहिरा शर्मा से पूछे आईपीएल से जुड़े सवाल माहिरा शर्मा के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनसे बार- बार उनकी फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में पूछा जा रहा है, लेकिन वह इन सवालो को इग्नोर करती हुई नजर आईं। इसी बीच कैमरापर्सन कहते हैं कि मैम आपकी फेवरेट आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस हैं। इस पर माहिरा शर्मा हंसकर कहती हैं कि पोज तो देने दीजिए। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ासगौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चली आ रहीं इन चर्चाओं पर मोहम्मद सिराज ने विराम लगाते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा। मोहम्मद सिराज की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने अपने और माहिरा शर्मा से जुड़े मामले के बारे में ही लिखा है। बता दें कि खबर लिखने तक मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट कर दी थी।