Champions Trophy से ड्रॉप होने के बाद मोहम्मद सिराज इस टूर्नामेंट में खेलते आ सकते हैं नजर? आया बड़ा अपडेट

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Mohammed Siraj May Play in Ranji Trophy: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सिराज रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिराज 30 जनवरी को विदर्भ के विरुद्ध होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Ad

बता दें कि हैदराबाद की टीम रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौरे में अपना पहला मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरेगी, जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से होगी। हैदराबाद एलिट ग्रुप बी की अंक तालिका में पांच मैचों में से 1 जीत के साथ छठे नंबर पर है।

एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें नहीं पता कि सिराज 23 जनवरी से होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध क्यों नहीं रहेंगे। राव ने कहा कि सिराज के हैदराबाद के लिए दूसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद सिराज को नहीं मिली टीम में जगह

गौरतलब हो कि मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी के साथ उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी वाले स्क्वाड में भी जगह नहीं मिली है। सिराज 2022 के बाद से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनको क्यों नहीं चुना गया इसे लेकर फैंस काफी हैरान हैं। सिराज की जगह टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह के ऊपर भरोसा जताया है।

Ad

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज को नहीं चुनने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा कि सिराज पुरानी गेंद से ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहते। हमें एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी, जो पुरानी गेंद से भी बीच के ओवरों में विकेट निकालकर दे।

बता दें कि रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिध्त्व करते करते दिखेंगे। केएल राहुल और विराट कोहली इंजरी के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications