भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी की तरफ से जारी हालिया रैंकिंग में उन्होंने गेंदबाजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वो विराट कोहली की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।मोहम्मद सिराज के करियर में विराट कोहली का गहरा प्रभाव रहा है। विराट ने सिराज को आईपीएल में आरसीबी के लिए लगातार मौके दिए और उनका समर्थन किया। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर में भी उन्हें टेस्ट प्रारूप में कामयाबी के लिए प्रोत्साहित किया। कोहली भी सिराज की तारीफ करते हैं और इससे साफ़ पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल कैसा है।मेरे करियर में विराट कोहली ने मुझे काफी सपोर्ट किया - मोहम्मद सिराजविराट कोहली को लेकर सिराज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा 'मेरे खराब परफॉर्मेंस के बाद जब भैय्या ने मुझे बोला कि आरसीबी मैनेजमेंट ने मुझे बैक किया है और मुझे रिटेन किया है। ईमानदारी से कहूं तो जो भी अभी मैं इस वक्त हूं उसका पूरा क्रेडिट विराट भाई को जाता है।'leishaa ✨@katyxkohli17The only one who believed in Siraj and his skills was Virat Kohli 5751840The only one who believed in Siraj and his skills was Virat Kohli https://t.co/4CupeIDI9oमोहम्मद सिराज ने ये भी कहा था कि 2019 में आरसीबी के साथ मेरा परफॉर्मेंस इतना खराब रहा था कि ऐसा लगा था कि मेरा करियर अब खत्म हो गया है लेकिन मैंने बाद में ये एहसास किया कि उम्र अब भी मेरे साथ है। आरसीबी मैनेजमेंट ने भी मेरा पूरा साथ दिया।आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपना डेब्यू सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए किया था और बाद में आरसीबी का हिस्सा बने थे। हालांकि कई मैचों में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था और वो काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन इसके बावजूद आरसीबी और कप्तान कोहली ने उनको लगातार मौके दिए और अब सिराज इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।