मोहम्मद सिराज ने एमएस धोनी से की खास मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

एमएस धोनी और मोहम्मद सिराज साथ में आये नजर
एमएस धोनी और मोहम्मद सिराज साथ में आये नजर

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) इस समय अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत ने 2-0 की शानदार बढ़त हासिल कर रखी है। इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में स्पिन और तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही मेहमान टीम के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस वजह से कंगारू टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पाई खेल पाने में सफल नहीं हो पाया। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दोनों ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाई। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच सिराज ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से खास मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।बता दें कि दोनों दिग्गजों की यह मुलाकात किसी विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। धोनी के पीछे एक बाइक खड़ी है और सफ़ेद पर्दा लगा नजर आ रहा है। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने लेदर जैकेट और जींस पहन रखी है जबकि सिराज कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

Ad

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,

कैप्शन की आवश्यकता नहीं है।
Ad

सिराज की इस पोस्ट को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, माही भाई और मिया भाई साथ में अच्छे लग रहे हैं।

विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं मोहम्मद सिराज - भरत अरुण

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने क्रिकबज के स्पेशल शो में इस बात का खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज, विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। आरसीबी के साथ सिराज ने अपना पहला सीजन कोहली की कप्तानी में खेला था और उसके बाद, वह मेरे पास आये और उसने कहा, 'सर मुझे विराट की तरह बनना है। तो मैंने उन्‍हें कहा, 'अगर विराट की तरह बनना है तो फिर उसकी तरह बहुत कुछ समझौता करना पड़ेगा।' जिसके जवाब में सिराज ने कहा, 'मैं कुछ भी करने को तैयार हूं क्‍योंकि मैं उनके जैसे बनना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications