कानपुर टेस्ट में मोमिनुल हक ने रचा इतिहास, 40 साल बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज 

Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

Mominul Haque Smashed Century: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में हो रहे टेस्ट मैच में आखिरकार फैंस को चौथे दिन एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला। इस दौरान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मोमिनुल हक बेहतरीन फॉर्म में लय में दिखे और उन्होंने शतक जड़ा। इस शतकीय पारी की मदद से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। दरअसल, मोमिनुल हक भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले मुशफिकुर रहीम ने 2017 में भारत में शतक लगाया था।

Ad

कानपुर में 2004 के बाद किसी विदेशी बल्लेबाज ने लगाया शतक

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं रहता और यहां अक्सर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलता है। यहां आखिरी बार किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा शतक 2004 में बनाया गया था और ये कारनामा एंड्रयू हॉल ने किया था। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 164 रन की पारी खेली थी।

वहीं, 20 साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार कोई बल्लेबाज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शतक जमाने में सफल हो पाया है और वो मोमिनुल हक हैं। 1984 के बाद से कानपुर में हुए 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ यही दो बल्लेबाज शतकीय पारी खेलने में सफल हो पाए हैं।

Ad

बता दें कि मोमिनुल ने अपना शतक पूरा करने के लिए 172 गेंदों का सामना किया। एक तरफ जहां बाकी के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए रन बनाने में में संघर्ष करते नजर आ रहे थे। वहीं, मोमिनुल ने गेंदबाजों का डट कर सामना किया। टेस्ट करियर में ये उनका 13वां शतक है।

गौरतलब हो कि इस टेस्ट की शुरुआत 19 सितम्बर से हुई है, लेकिन पहले दिन बारिश का खलल पड़ने की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश और आउटफील्ड गीला होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ, तो मोमिनुल हक ने एक छोर संभाले रखा और स्कोरबोर्ड को भी आगे बढ़ाते रहे। उनकी पारी की ही वजह से मेहमान टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच पाया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications