हार्दिक पांड्या की खास चीज से परेशान नजर आए मोर्ने मोर्कल, सुधार के लिए दिए टिप्स

Photo Credit: X@BCCI Snapshots
Photo Credit: X@BCCI Snapshots

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा, जिसके लिए मेजबान टीम वेन्यू पर पहुंच चुकी है। गुरुवार शाम को भारतीय टीम ने अपनी तैयारी करते हुए मैदान पर जमकर पसीना भी बहाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में टीम इंडिया की पेस बैटरी नेट में अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करती नजर आ रही है। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल सभी गेंदबाजों पर करीब से नजर बनाए हुए थे।

Ad

हार्दिक पांड्या की दो कमियों को दूर करते दिखे मोर्कल

इस दौरान मोर्कल को हार्दिक पांड्या की दो चीजें पसंद नहीं आईं, जिसकी वजह से वो थोड़े नाराज भी दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नेट्स सेशन के दौरान मोर्कल पांड्या के रन-अप पर काम कर रहे थे। दरअसल, पांड्या स्टंप के काफी करीब से गेंदबाजी कर रहे थे और मोर्कल ने इसके बारे में दाएं हाथ के ऑलराउंडर को भी बताया। उन्होंने पांड्या को इसमें सुधार करने के लिए भी बार-बार टोका।

इसके साथ मोर्कल ने पांड्या के रिलीज प्वाइंट पर भी काम किया। इससे पहले किसी भी गेंदबाजी कोच ने पांड्या को शायद इन दो चीजों में सुधार करने के लिए नहीं टोका था। हार्दिक को समझाने के बाद, मोर्कल ने अपना ध्यान पेस बैटरी के बाकी गेंदबाजों पर केंद्रित कर लिया।

Ad

गौरतलब हो कि इस सीरीज में अर्शदीप सिंह सीनियर तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आएंगे, क्योंकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मयंक यादव पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं और हर्षित राणा का भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हो सकता है। हर्षित को आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देखा गया था।

वहीं, बल्लेबाजों में भी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके पीछे की वजह भारत का आने वाले महीनों में व्यस्त कार्यक्रम है। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन के जरिए छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। दूसरी तरफ, बांग्लादेश टीम की कोशिश टेस्ट सीरीज को बुरी तरह से हारने के बाद पलटवार करने की होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications