Morne Morkel reveals his reaction on becoming Team India bowling coach news: जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव हुआ। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर की हेड कोच के रूप में एंट्री हुई। उन्होंने आते ही अपने मनपसंद सदस्यों को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया, जिसमें एक नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का भी है। मोर्केल का पहला कार्यकाल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज है और वह चेन्नई में टीम इंडिया के साथ प्री सीजन कैंप के लिए जुड़ गए हैं। इस बीच उनका एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें सबसे पहले गेंदबाजी कोच बनने की खबर मिली तो उन्होंने अपने पिता को फोन किया और इसके बाद अपनी पत्नी को बताया।मोर्ने मोर्केल ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने पर अपने रिएक्शन का किया खुलासाशनिवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल कई अहम चीजों पर बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाए जाने की खबर पर अपने रिएक्शन का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया,"जब मुझे खबर मिली तो मैं अपने कमरे में पांच मिनट बैठा और फिर अपने पिता को फोन किया। उन्होंने मुझसे बात की। आमतौर पर लोग पत्नी के पास पहले जाते हैं लेकिन मैं नहीं गया। मैंने अपने पिता से बात की। वर्षों से एक क्रिकेट फैन होने के नाते और यह जानना कि क्या होने वाला है, यह मेरे लिए काफी खास पल है। मैंने लगभग 5 से 7 मिनट तक इसका आनंद लिया और फिर स्पष्ट रूप से परिवार के साथ साझा किया कि यह एक अवसर है और संभावित रूप से ऐसा हो सकता है। मैं खुश हूं कि चीजें सही तरह से हुईं और मैं यहां हूं।" View this post on Instagram Instagram Postमोर्केल ने यह भी कहा कि लोगों के साथ अच्छी तरह से जुड़ना महत्वपूर्ण है। मैंने कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ काफी खेला है। मैंने आईपीएल में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को देखा है और उनसे जुड़ा हुआ हूं और अब एक कैंप में हूं, और दोस्ती बनाना और रिश्ते बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।