एडिलेड टेस्ट में कहां हुई भारतीय गेंदबाजों से चूक? मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा 

India Test Squad Training Session - Source: Getty
India Test Squad Training Session - Source: Getty

Morne Morkel on Statement on Indian Bowling, IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले का आयोजन एडिलेड में हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे नजर आ रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी हार के करीब है। ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के पांच विकेट झटक दिए और मेहमान अभी भी 29 रन पिछड़े हुए हैं। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी काफी कमजोर रही।

Ad

भारतीय गेंदबाजी पर मोर्ने मोर्केल की अहम प्रतिक्रिया

वहीं, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल का मानना है कि टीम इंडिया के गेंदबाज पहले दिन शाम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, 'पर्थ टेस्ट में हमारी गेंदबाजी कमाल की थी और मुझे लगता है कि इस टेस्ट सीरीज में हमारे लिए यही ब्लूप्रिंट था। हम चाहते थे कि गेंदबाज जितना हो सके विकेट को हिट करने की कोशिश करें, लेकिन गेंद स्विंग कर रही थी। यही वजह है कि हमारे गेंदबाज सही लाइन और लेंथ हासिल करने से थोड़ा चूक गए।'

Ad

उन्होंने आगे कहा कि जब आप पिंक बॉल से खेल रहे होते हैं, तो रात के समय बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहता। ऐसे में अगर गेंदबाज सही लाइन और लेथ से गेंदबाजी करते हैं, तो विकेट मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं। सुबह हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।

बता दें कि दूसरे टेस्ट में हर्षित राणा ने बिना कोई विकेट लिए 86 रन दिए। मोर्केल का मानना है कि ये उनके लिए अभी सीखने का समय है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज से सीखेंगे और हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर सकते हैं।

तीसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश जल्द से जल्द टीम इंडिया के बाकी पांच विकेट को चटकाने का प्रयास करेगी। लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी तेज गति से रन बना रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये जोड़ी कोई कमाल कर पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications