3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल इतिहास में लगाईं सबसे ज्यादा फिफ्टी, इस बार एक का खेलना मुश्किल

vishal
VIRAT KOHLI
विराट कोहली (बाएं) और डेविड वॉर्नर (दाएं) (X/@cricbuzz, @davidwarner31)

Most Fifties In IPL History: क्रिकेट प्रेमियों को भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल साल में एक बार खेला जाता है। इस बार आईपीएल कुछ बदला-बदला दिख सकता है, क्योंकि नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। जहां टीम से लेकर कप्तान तक बदलते हुए दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल में हर साल खूब रन बनते हैं, बल्लेबाज अर्धशतक से लेकर शतक तक लगाते हैं। वहीं आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको इस बार खेलने का चांस मिलना मुश्किल लग रहा है।

Ad

इन तीन खिलाड़ियों ने लगाईं आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी

3. शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के लिए आईपीएल 2024 ज्यादा खास नहीं रहा था। चोटिल होने के बाद धवन पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। अपने आईपीएल करियर में शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 222 मैचों में 51 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि धवन को पंजाब किंग्स रिलीज कर सकती है। ये भी कहना इस बार मुश्किल है कि शायद उन्हें कोई टीम खरीदे।

2. विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब-जब मैदान पर होते हैं, तब-तब कोई न कोई रिकॉर्ड बना जाते हैं। विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आईपीएल की शुरुआत से विराट आरसीबी के लिए ही खेलते हुए आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 252 मैच खेले हैं। जिसमें कोहली के बल्ले से 55 अर्धशतक निकले हैं। पिछले सीजन कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था।

Ad

1. डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच खेले हैं। अभी तक वॉर्नर ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 62 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि पिछला सीजन वॉर्नर के लिए कुछ खास नहीं रहा था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications