चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने बताया है कि जब आईपीएल 2019 के एक मुकाबले में एम एस धोनी गुस्सा होकर मैदान में चले गए थे और अंपायरों से बहस की थी तो उन्होंने उस घटना के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने बताया कि मैच के बाद धोनी ने अंपायरों से माफी मांग ली थी।ये वाकया आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान हुआ था। चेन्नई को जीत के लिए 3 गेंद पर 8 रन चाहिए थे और बेन स्टोक्स की एक गेंद को अंपायर ने पहले नो बॉल करार दिया। लेकिन इसके बाद दूसरे अंपायर ने इस फैसले को बदल दिया। इसकी वजह से क्रीज पर मौजूद रविंद्र जडेजा गुस्सा हो गए और अंपायरों से उलझ पड़े। वहीं पवेलियन में बैठे एम एस धोनी भी खुद को नहीं रोक सके और सबको हैरान करते हुए मैदान में चले आए और अंपायरों से वो भी उलझ गए।ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने 2014 के वर्ल्ड टी20 फाइनल को किया याद, कहा मेरे घर पर फेंके गए थे पत्थरAmong the firsts for me in today's game was the sight of Dhoni walking out onto the ground. As @MichaelVaughan said on #CricbuzzLIVE it is something he will realise he shouldn't have done.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 11, 2019एम एस धोनी पर लगा था मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्मानामैदान पर इस तरह के व्यवहार के बाद धोनी को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया था और उनके ऊपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। कई क्रिकेट दिग्गजों ने उनके इस व्यवहार की आलोचना की थी।ये भी पढ़ें: ब्रैड हॉग ने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का किया चयन, विराट कोहली को बनाया कप्तानमिचेल सैंटनर भी उस वक्त रविंद्र जडेजा के साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पेज पर लाइव बातचीत के दौरान कहा कि मैच के बाद थोड़ी बातचीत हुई थी। मैं वहीं पर था। मैंने देखा कि धोनी अंपायरों के साथ खड़े थे। निश्चित तौर पर उन्हें पता था कि ये सब नहीं करना चाहिए थे और इसीलिए उन्होंने तुरंत माफी मांग ली थी। हालांकि इससे ऐसा लगा कि स्टोक्स थोड़ा गुस्से में आ गए और मुझे एक कमजोर गेंद मिल गई। मैं उससे खुश हूं।