MS Dhoni Instagram Post: एशिया के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से हुई। जिसमें देश ही नहीं दुनिया भर के दिग्गजों ने शिरकत की। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, राजनीती से लेकर क्रिकेट जगत के खिलाड़ी शामिल हुए। बहुत ही भव्य समारोह था। बता दें कि मार्च से ही अनंत और राधिका की शादी की रस्में शुरू हो गईं थी।शादी के बाद 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह हुआ। जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज शामिल हुए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांडया, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए। वही शुभ आशीर्वाद समारोह में पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां राधिका को आशीर्वाद दिया तो वहीं अनंत अंबानी को खास सलाह दी है।अनंत और राधिका को दिया आशीर्वादपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अनंत और राधिका के साथ एक तस्‍वीर शेयर की। तस्वीर में धोनी ने राधिका को गले लगाकर आशीर्वाद दिया और फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, "राधिका, आपकी यह हंसी कभी फीकी न पड़े। अनंत कृपया आप उसी प्यार और दयालुता के साथ राधिका की देखभाल करें। वही प्यार और दयालुता के साथ जो आप अपने आस-पास के सभी लोगों के प्रति दिखाते हैं। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे। हंसी और रोमांच हो। आप दोनों को शादी की बधाई हो और जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी! यह गाना वीरेन अंकल के लिए है।" आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने जो पोस्ट किया है उसमें बैकग्राउंड में राजी फिल्म का गाना दिलबरो लगा है। View this post on Instagram Instagram Postअनंत और राधिका को साक्षी धोनी ने भी दी बधाई इससे पहले महेंद्र धोनी की वाइफ साक्षी सिंह ने भी विश किया था। साक्षी ने अनंत और राधिका की फोटो शेयर कर लिखा था कि, 'राधिका और अनंत, आपको शादी की बधाई! आपका प्यार राधिका की मुस्कान और अनंत के दरियादिल की तरह चमकता रहे। आपकी पूरी जिंदगी खुशियों, हंसी और रोमांच से भरी रहे। हमारी ओर से हमेशा ढेर सारा प्यार।' View this post on Instagram Instagram Post