भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एम एस धोनी को लेकर अहम बयान दिया है। युजवेंद्र चहल ने अपनी सफलता का श्रेय एम एस धोनी को दिया है। युजवेंद्र चहल ने कहा है कि एक स्पिनर के तौर पर मेरे और कुलदीप यादव की सफलता का आधा श्रेय एम एस धोनी को जाता है। पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव भी अपनी सफलता का श्रेय एम एस धोनी को देते हैं।युजवेंद्र चहल और केदार जाधव ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में एम एस धोनी की काफी तारीफ की। दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि उनके करियर पर एम एस धोनी का क्या प्रभाव रहा। युजवेंद्र चहल ने कहा 'मेरे और कुलदीप यादव की सफलता में एम एस धोनी को 50 प्रतिशत श्रेय जाता है।'युजवेंद्र चहल ने एक घटना का जिक्र किया, जब एम एस धोनी की वजह से उन्हें जेपी डुमिनी को आउट करने में मदद मिली थी।जब मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार 5 विकेट हासिल किया था, तब जेपी डुमिनी बल्लेबाजी कर रहे थे और लगातार स्वीप शॉट खेल रहे थे। माही भाई ने मुझसे कहा कि लगातार स्टंप पर गेंदबाजी करते रहो और ज्यादा कुछ करने की कोशिश मत करो। मुझे लगता है कि 3-4 ओवर के बाद मैंने डुमिनी को पगबाधा आउट कर दिया।'युजवेंद्र चहल ने एक और घटना का जिक्र किया जो न्यूजीलैंड में हुआ था। तब एम एस धोनी की वजह से चहल को टॉम लैथम का विकेट लेने में सफलता मिली थी।'ठीक ऐसा ही कुछ मेरे साथ न्यूजीलैंड में हुआ था, जहां पर टॉम लैथम मेरे खिलाफ स्वीप पर स्वीप गेंदबाजी कर रहे थे। माही भाई ने मुझसे कहा कि कुछ भी चेंज ना करो और उन्हें एक रन लेने दो और आखिर में मैंने उसे आउट किया।'डीआरएस के मामले में हमें एम एस धोनी पर काफी भरोसा रहता है-युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल ने ये भी बताया कि जब धोनी डीआरएस लेने के लिए कहते हैं तो उस पर काफी भरोसा रहता है।जब डीआरएस की बात होती है तो हमें एम एस धोनी की वजह से काफी कॉन्फिडेंस होता है। वो बस हमसे केवल यही पूछते हैं कि क्या गेंद स्टंप्स के अंदर ही है और अगर ऐसा होता है तो फिर वो डीआरएस लेने को बोल देते हैं। हमें अब ये विश्वास हो गया है कि अगर माही भाई ने डीआरएस लेने को बोल दिया तो फिर बल्लेबाज आउट ही है।ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने बॉलीवुड के मशहूर गाने के साथ शेयर की एम एस धोनी की तस्वीरA walk to remember 🦁 pic.twitter.com/8Qft4L1OqC— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 14, 2020केदार जाधव ने भी अपनी सफलता का श्रेय एम एस धोनी को दिया। उन्होंने कहा कि मैंने जितने भी विकेट लिए हैं, उनमें से आधे विकेट का श्रेय धोनी के प्लान को जाता है।