IPL 2025: सीजन के आगाज पहले एमएस धोनी की 'मास्टर क्लास' हुई शुरू, युवा प्लेयर्स को खास टिप्स देते आए नजर; देखें वीडियो 

CSK अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी (Pc: X@ChennaiIPL)
CSK अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी (Pc: X@ChennaiIPL)

MS Dhoni Gives Advice CSK young Players: IPL के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा, जिसका आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगा। सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है। सीजन के शुरू होने से पहले एमएस धोनी CSK के युवा खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स देते नजर आए

Ad

बता दें कि धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ में रिटेन कर लिया था। यह रिटेंशन एक नए नियम की वजह से संभव हुआ है, जिसके तहत कम से कम पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले प्लेयर्स को अनकैप्ड माना जाता है।

धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यही वजह रही कि भारत के पूर्व कप्तान अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में शामिल हुए।

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 16वें सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान 43 वर्षीय धोनी को युवा को खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जिसमें पूर्व कप्तान ने उन्हें बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और यहां तक कि गेंदबाजी से जुड़े टिप्स दिए।

इस वाकये का वीडियो CSK ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

मास्टरक्लास के टच के साथ यंगस्टार्स का मार्गदर्शन।

गौरतलब हो कि धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 264 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।

CSK पहले मैच में मुंबई इंडियंस का करेगी सामना

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार की तरह एक बार रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की अगुवाई करते हुए दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications