Champions Trophy जीत चुके हैं ये 8 कप्तान, अब तक केवल एक ही बना पाया है अपनी टीम को 2 बार चैंपियन

Neeraj
ICC Champions Trophy Final Captains Photocall - Source: Getty
ICC Champions Trophy Final Captains Photocall - Source: Getty

Champions Trophy winning captains: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब केवल दो दिन बचे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है। 2017 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था और आठ साल के लंबे इंतजार के बाद इसकी वापसी हो रही है। 1998 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का महत्व काफी अधिक है और इसे वनडे विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। कई टीमों ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। एक नजर डालते हैं उन आठ कप्तानों पर जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठा चुके हैं।

Ad

#8 हैंसी क्रोनिए

1998 में जब पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था तब दक्षिण अफ्रीका ने हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता था। उस समय इसे नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता था। हालांकि, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका कभी खिताब के करीब नहीं पहुंच पाई।

#7 स्टीफन फ्लेमिंग

2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। यह न्यूजीलैंड के द्वारा अब तक एकमात्र जीती गई ICC ट्रॉफी है। इस बीच उन्होंने टी-20 और वनडे विश्व कप दोनों में लगातार फाइनल गंवाए हैं।

#6 & 5 सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या

2002 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बारिश ने खूब मजा किरकिरा किया था। फाइनल वाले दिन बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद रिजर्व डे पर मैच का शुरुआत फिर से किया गया, लेकिन उस दिन भी बारिश आ गई और मैच पूरा नहीं कराया जा सका। इसके बाद सनथ जयसूर्या की कप्तानी वाली श्रीलंका और सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारत को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया था।

#4 ब्रायन लारा

2004 में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। होस्ट को ही हराकर वेस्टइंडीज ब्रायन लारा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। हालांकि, इसके बाद से वेस्टइंडीज ने वनडे फॉर्मेट में कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है।

#3 रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दो बार जीतने में सफलता हासिल की है। 2006 में भारत में खेले गए टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था और चैंपियन बने थे।

Ad

2009 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने टाइटल को डिफेंड किया था। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग ही थे। इस तरह उन्होंने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला इकलौता कप्तान बनने की उपलब्धि हासिल की थी।

#2 महेंद्र सिंह धोनी

2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया था और फाइनल में भारत का सामना भी इंग्लैंड से ही हुआ था। बारिश से प्रभावित रहे मैच में धोनी की कप्तानी में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को हराया था और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था।

#1 सरफराज अहमद

2017 में धोनी भारत के कप्तान तो नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपने टाइटल को डिफेंड करने के मजबूत इरादे दिखाए थे। हालांकि सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने फाइनल में 180 रनों के बड़े अंतर से एकतरफा जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications