युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v India - T20 Game 1
Australia v India - T20 Game 1

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup) में जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व सेलेक्टर एमसके प्रसाद (MSK Prasad) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि चहल को क्यों टीम में नहीं चुना गया। एमएसके प्रसाद के मुताबिक चहल का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया।

Ad

एमएसके प्रसाद ने युजवेंद्र चहल की काफी तारीफ की। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा "मुझे लगता है कि विकेटों के मामले में वो हमारे बेस्ट टी20 बॉलर हैं। पिछले 4-5 साल में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लेकिन दुर्भाग्य से चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल का कंपटीशन राहुल चाहर के साथ रखा। बैंगलोर की फ्लैट विकेटों पर भी चहल ने अपने कप्तान विराट कोहली को कभी निराश नहीं किया था और लगातार विकेट निकाले थे।"

युजवेंद्र चहल का हालिया परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है - एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद के मुताबिक चहल का परफॉर्मेंस पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है और शायद यही वजह है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली।

उन्होंने आगे कहा "अगर आप पिछले एक-डेढ़ साल में चहल के परफॉर्मेंस को देखें तो उसमें गिरावट आई है। दूसरी तरफ राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस को लगातार दो आईपीएल टाइटल जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। शायद यही वजह है कि चाहर को सेलेक्ट कर लिया गया।"

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के सेकेंड हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ राहुल चाहर का फॉर्म दूसरे चरण में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इसलिए उनकी गेंदबाजी पर लगातार सवाल खड़े हो रहें है। अब देखना ये होगा कि 10 अक्टूबर से पहले भारत की टी20 टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications