Pakistan Super League T20 Dream11 Tips: PSL 2025 में 22 अप्रैल को 12वें मैच में मुल्तान सुल्तांस का सामना लाहौर कलंदर्स (MUL vs LAH) के खिलाफ मुल्तान में होगा। मुल्तान सुल्तांस को पहले तीन मैच में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है, वहीं लाहौर कलंदर्स ने अभी तक तीन मैच में 2 जीत हासिल की है।मुल्तान सुल्तांस की कमान मोहम्मद रिज़वान के पास है, वहीं लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी हैं। पिछले मैच में मुल्तान की टीम को पेशावर जाल्मी ने 120 रन से बुरी तरह हराया था, वहीं लाहौर कलंदर्स ने पिछले मैच में कराची किंग्स को 65 रन से हराया था।MUL vs LAH के बीच PSL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIMultan Sultansमोहम्मद रिज़वान (कप्तान एवं विकेटकीपर), उस्मान खान, शाई होप, कामरान गुलाम, माइकल ब्रेसवेल, इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, उबैद शाह, अकिफ़ जावेदLahore Qalandarsशाहीन अफरीदी (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), फखर ज़मान, मोहम्मद नईम, डैरिल मिचेल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, सिकंदर रज़ा, रिशाद होसैन, ज़मान खान, हारिस रउफ, आसिफ अफरीदीमैच डिटेलमैच - Multan Sultans vs Lahore Qalandars, PSL 2025तारीख - 22 अप्रैल 2025, 8.30 PM ISTस्थान - Multan Cricket Stadium, Multanपिच रिपोर्टमुल्तान में यह इस सीजन का पहला मैच है और इसलिए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 के स्कोर के आसपास रहेगी, वहीं शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है।MUL vs LAH के बीच PSL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: सैम बिलिंग्स, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, डैरिल मिचेल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, सिकंदर रज़ा, रिशाद होसैन, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफकप्तान - फखर ज़मान, उपकप्तान - माइकल ब्रेसवेलDream11 Fantasy Suggestion #2: उस्मान खान, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, डैरिल मिचेल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, माइकल ब्रेसवेल, सिकंदर रज़ा, रिशाद होसैन, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी, अकिफ़ जावेदकप्तान - मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान - सिकंदर रज़ा