WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 के 20वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुंबई में होगा। मुंबई इंडियंस ने पहले ही टॉप तीन में अपनी जगह पक्की कर ली है और इस मैच में जीत के साथ उनकी नज़रें पहले स्थान पर पहुंचकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर होगी। दूसरी तरफ आरसीबी को पिछले पांच मैच में लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है और वह आखिरी स्थान पर हैं।मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में जीत के साथ वह दिल्ली कैपिटल्स से ऊपर पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश में रहेगी। दूसरी तरफ टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैच में दो जीत के बाद आरसीबी की टीम लगातार पांच मैच हारकर टॉप तीन की दौड़ से बाहर हो गई। इस मैच में जीत के साथ वह टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी।MUM-W vs BLR-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIMumbai Indians Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जी कमलिनी, एस सजना, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, एमेलिया केर, नताली शीवर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, पी सिसोदियाRoyal Challengers Bangalore Womenस्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डेनियल वायट-हॉज, राघवी बिष्ट, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहम, स्नेह राणा, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, किम गार्थ, एकता बिष्टमैच डिटेलमैच - Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2025तारीख - 11 मार्च 2025, 7.30 PM ISTस्थान - Brabourne Stadium, Mumbaiपिच रिपोर्टBrabourne Stadium में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी और यहाँ एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नज़र रखनी होगी और दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।MUM-W vs BLR-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहम, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, एमेलिया केर, नताली शीवर, शबनीम इस्माइल, रेणुका सिंहकप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - एलिस पेरीDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पेरी, जॉर्जिया वारेहम, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, एमेलिया केर, नताली शीवर, शबनीम इस्माइल, किम गार्थकप्तान - एलिस पेरी, उपकप्तान - हेली मैथ्यूज