WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 के 11वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ बैंगलोर में होगा। पहले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस ने अभी तक तीन मैच में दो जीत हासिल की है, वहीं यूपी वॉरियर्स ने चार मैच में दो जीत हासिल की है।मुंबई इंडियंस की टीम ने पहला मैच हारने के बाद बढ़िया वापसी की और उसके बाद लगातार दो मैच जीते थे। दूसरी तरफ पहले दो मैच लगातार हारने के बाद यूपी वॉरियर्स ने भी लगातार दो जीत हासिल की है, जिसमें पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत भी शामिल है। ऐसे में यूपी की टीम के हौसले बुलंद होंगे और अब उनकी नजर एमआई को मात देने पर होगी।MUM-W vs UP-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIMumbai Indians Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जी कमलिनी, एस सजना, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, एमेलिया केर, नताली शीवर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, पी सिसोदियाUP Warriorz Womenदीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वी दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, चिनेल हेनरी, क्रान्ति गौड़, सोफी एकलेस्टन, साइमा ठाकोरमैच डिटेलमैच - Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women, WPL 2025तारीख - 26 फरवरी 2025, 7.30 PM ISTस्थान - M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluruपिच रिपोर्टM.Chinnaswamy Stadium में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 175 के आसपास के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।MUM-W vs UP-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, हेली मैथ्यूज, एमेलिया केर, नताली शीवर, सोफी एकलेस्टन, शबनीम इस्माइलकप्तान - नताली शीवर, उपकप्तान - सोफी एकलेस्टनDream11 Fantasy Suggestion #2: यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, हेली मैथ्यूज, एमेलिया केर, नताली शीवर, सोफी एकलेस्टन, शबनीम इस्माइलकप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - हेली मैथ्यूज