Corbin Bosch Reaction Ban From PSL: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। इससे ठीक एक दिन पहले कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर एक साल का बैन लगाने की घोषणा की, जो उन पर पीएसएल के दसवें सीजन से नाम वापस लेने के कारण लगाया गया है। बॉश को पेशावर जाल्मी ने साइन किया था लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के द्वारा रिप्लेसमेंट के रूप में चुने जाने के कारण पड़ोसी मुल्क की लीग को छोड़ने का फैसला किया था। इसी वजह से उन्हें लीगल नोटिस भी जारी हुआ था और अब उन्हें एक साल के लिए बैन करने का फैसला लिया गया है। बॉश ने अब इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कॉर्बिन बॉश ने PSL से नाम वापस लेने पर जताया अफसोस
इस बार PSL का टकराव आईपीएल से हो रहा है। इसी वजह से कॉर्बिन बॉश को किसी एक टूर्नामेंट को चुनने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा और उन्होंने आईपीएल को चुना। हालांकि, पीएसएल से नाम वापस लेने पर बॉश ने अफसोस जताया है।
पीसीबी के द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने कहा,
"मैं पीएसएल से वापसी के अपने निर्णय के लिए गहराई से खेद प्रकट करता हूं, और पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस, और पूरे क्रिकेट समुदाय से सच में माफी मांगता हूं, मैं अपने कार्यों के कारण उत्पन्न निराशा को पूरी तरह समझता हूं। पेशावर जाल्मी के वफादार फैंस, मैं आपको नाकाम करने के लिए सच में माफी चाहता हूं। मैं अपनी गलतियों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, और इसके परिणामों को स्वीकार करता हूं, जिसमें दंड शुल्क और पीएसएल से एक साल का बैन शामिल है। यह एक मुश्किल सीख है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं, और भविष्य में फैंस के विश्वास और नवीनीकरण के साथ पीएसएल में लौटने की आशा करता हूं।"
आपको बता दें कि कॉर्बिन बॉश ने पीएसल के बजाय आईपीएल को चुनने के पीछे अहम वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान सुपर लीग का अनादर नहीं करना चाहते थे लेकिन उन्होंने भविष्य को ध्यान प्राथमिकता देने के लिए यह फैसला किया। मुंबई इंडियंस एक मजबूत टीम है और इसकी अन्य फ्रेंचाइजी भी हैं और इससे मेरे करियर को फायदा पहुंच सकता है।