मुंबई इंडियंस की टीम में हुई इस स्पिनर की धमाकेदार एंट्री, RCB के स्क्वाड में भी हुआ बड़ा बदलाव 

Photo Credit: WPL20 Website
Photo Credit: WPL20 Website

Women's Premier League 2025: 14 फरवरी से वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का बिगुल बजेगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना होगा। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले आरसीबी के कुछ पूर्व खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इसी बीच आरसीबी की टीम में एक और बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, आरसीबी ने आशा शोभना के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, जो कि चोटिल होने की वजह से इस सीजन में नहीं खेलेंगी। आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस ने भी सीजन के शुरू होने से ठीक पहले अपने दल में एक नए खिलाड़ी को एंट्री दी है।

Ad

बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियंस आरसीबी ने आशा शोभना के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज नुजहत परवीन को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। नुजहत परवीन घरेलू क्रिकेट में रेलवे को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरेनशनल क्रिकेट में 5 टी20 और एक वनडे भी खेला है। हालांकि, इस दौरान वह अपनी छाप नहीं छोड़ सकीं। परवीन को आरसीबी ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

Ad

मुंबई के स्क्वाड में युवा स्पिनर की एंट्री

WPL के पहले सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुंबई ने धाकड़ गेंदबाज पूजा वस्त्राकर के रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। बता दें कि पूजा वस्त्राकर इंजरी के चलते WPL 2025 से बाहर हो चुकी हैं।

WPL 2025 में परूनिका सिसोदिया ने पूजा वस्त्राकर को रिप्लेस किया है। परूनिका सिसोदिया WPL के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा रही थीं। आगामी सीजन में अब वो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलती ही नजर आएंगी।

बाएं हाथ की स्पिनर परूनिका सिसोदिया हाल ही में आईसीसी वुमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आईं थी। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने भारत को अहम मौकों पर विकेट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परूनिका सिसोदिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था। मुंबई इंडियंस ने परूनिका सिसोदिया को दस लाख के बेस प्राइस पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications