IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, दो वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज को किया शामिल

Neeraj
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Carl Hopkinson became fielding coach of Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इंग्लैंड के काफी सफल कोच को अपनी टीम में शामिल किया है। 43 साल के कार्ल हॉपकिंसन को मुंबई ने अपना फील्डिंग कोच बनाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हॉपकिंसन ने इंग्लैंड की नेशनल टीम के साथ लंबे समय तक काम किया है। वह 2018 से लेकर इस साल तक इंग्लैंड के फील्डिंग कोच रहे हैं। लगभग छह साल इंग्लैंड की टीम के साथ काम करने के बाद वह अपने साथ काफी अच्छा अनुभव लेकर आएंगे।

Ad

दो वर्ल्ड कप जीत चुके हैं हॉपकिंसन

इंग्लैंड के साथ 6 साल का समय बिताते हुए हॉपकिंसन दो बार विश्व विजेता भी बन चुके हैं। 2019 में इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप और 2022 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था और दोनों ही बार वह टीम के साथ थे। 2022 में वह अंडर-19 टीम के साथ अंडर-19 विश्व कप में भी गए थे और वहां भी टीम उपविजेता बनकर लौटी थी।

Ad

हॉपकिंसन ने कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली और केवल 29 साल की उम्र में ही वह कोचिंग शुरु कर चुके थे। अपने समय में काफी अच्छे फील्डर रहे हॉपकिंसन फील्डिंग कोच बने और फिर उन्हें 2018 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से बुलावा आ गया। भले ही क्रिकेटर के तौर पर उनका करियर बहुत सफल नहीं रहा लेकिन कोच के तौर पर वह लगातार सफलता की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।

मुंबई ने दी जेम्स पमेंट को विदाई

इससे पहले न्यूजीलैंड के 56 वर्षीय जेम्स पमेंट मुंबई के फील्डिंग कोच हुआ करते थे। जेम्स ने सात सालों तक मुंबई के फील्डिंग कोच का रोल निभाया और इस दौरान दो बार टीम को चैंपियन भी बनाने में सफल रहे। 2019 और 2020 में मुंबई ने लगातार दो सीजन IPL की ट्रॉफी उठाई थी और दोनों ही बार पमेंट टीम के फील्डिंग कोच थे।

मुंबई ने पमेंट को शानदार तरीके से विदाई दी और उन्हें वानखेड़े का कमांडर कहते हुए संबोधित किया। टीम ने उनके साथ बिताए सालों के लिए उन्हें धन्यवाद कहा और साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications