इंग्लैंड में रनों की बारिश करने पर MI के स्टार बल्लेबाज को मिला इनाम, इस टीम के बनाए गए कप्तान 

2025 IPL: Qualifier 2 - Punjab Kings v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL: Qualifier 2 - Punjab Kings v Mumbai Indians - Source: Getty

Tilak Varma to Captain in Duleep Trophy Tournament: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला इन दिनों इंग्लैंड में जमकर चल रहा है। काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर की तरफ से खेलते हुए वह लगातार रन बना रहे हैं। इसकी का इनाम अब उन्हें मिला है। दरअसल, जबरदस्त फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा अब दलीप ट्रॉफी 2025 में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। उन्हें दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का कप्तान बनाया गया है। दलीप ट्रॉफी का आयोजन इस साल अगस्त-सितंबर में होगा।

Ad

तिलक वर्मा को मिली कप्तानी

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में अब तक खेली चार पारियों में तीन बार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 112 रन है। तिलक ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि उनके अंदर रेड बॉल क्रिकेट में भी परफॉर्म करने की काबिलियत है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी के आगामी सत्र में तिलक साउथ जोन की कप्तानी करेंगे। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर, नारायण जगदीशन और विजयकुमार व्यस्क जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। स्टार ओपनर साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर होने के चलते इस बार साउथ जोन की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

साउथ जोन की कप्तानी पिछले सीजन में साई किशोर ने संभाली थी, जो अभी भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन वह इस बार बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। तिलक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने की वजह से रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे। अब वह अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं।

Ad

उन्होंने हैम्पशायर के लिए अपने मौजूदा काउंटी मैच में पांच पारियों में 78.75 की औसत से 315 रन बनाए हैं। साउथ जोन की टीम यही उम्मीद करेगी कि उनके कप्तानका इस तरह का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में भी ऐसे ही जारी रहेगा।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन का स्क्वाड:

तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पुडुचेरी), सलमान निजार (केरल), नारायण जगदीशन (तमिलनाडु), त्रिपुराण विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार व्यस्क (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौथंकर (गोवा)

स्टैंड-बाय प्लेयर्स: मोहित रेडकर (गोवा), आर स्मरण (कर्नाटक), अंकित शर्मा (पुडुचेरी ), एडेन एप्पल टॉम (केरल), आंद्रे सिद्धार्थ (तमिलनाडु), शेख रशीद (आंध्र)।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications