Mumbai Indians Star Bowler IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बाजार सजने लगा है। बीसीसीआई ने प्लेयर्स रिटेंशन पॉलिसी को लेकर भी तस्वीर साफ कर दी है। कुछ बदलाव के साथ राइट टू मैच (आरटीएम) नियम की भी वापसी हुई है। इस बार के ऑक्शन में स्टार खिलाड़ियों पर तो निगाहें रहेंगी ही, लेकिन कुछ ऐसे भी अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिनको टीम में शामिल करने के लिए हर फ्रेंचाइजी पूरा जोर लगाएगी। ऐसा ही एक अनकैप्ड खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले सीजन खेला था। इस प्लेयर का नाम अगर ऑक्शन टेबल पर आया, तो टीमों के बीच होड़ मचना तय मानिए।मुंबई के गेंदबाज पर लग सकती है बड़ी बोलीहम बात आईपीएल के लास्ट दो सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की कर रहे हैं। पिछले दो सीजन में आकाश की गेंदबाजी में वो धार नजर आई है, जिसके दम पर वह बड़े से बड़े बल्लेबाजों को तंग करते हुए दिखाई दिए थे। आकाश के पास अच्छी रफ्तार के साथ-साथ विकेट निकालने का हुनर मौजूद है। पावरप्ले में दमदार गेंदबाजी करने के साथ आकाश अंतिम ओवरों में भी कारगर साबित होते हैं और यह बात उनके पक्ष में जाती है। View this post on Instagram Instagram Postदो सीजन में 19 विकेटआकाश ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 19 विकेट चटकाए हैं। 2023 में आकाश की झोली में 14 विकेट आए थे। हालांकि, पिछले सीजन उनको ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन फिर भी वह 5 मैचों में 5 विकेट निकालने में सफल रहे थे। आकाश ने अब तक अपने करियर में कुल 41 टी-20 मैच खेले हैं और उन्होंने 46 विकेट चटकाए हैं। उनका इकॉनमी भी 8.68 का रहा है, जो टी-20 में इतना बुरा नहीं माना जाता है। दबाव में अच्छी गेंदबाजी और विकेट निकालने की काबिलियत मेगा ऑक्शन में आकाश को मोटी रकम दिला सकती है।