मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने धाकड़ खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, इंग्लैंड के लिए दिखा चुके हैं शानदार खेल 

इंग्लैंड का धाकड़ खिलाड़ी MI फ्रेंचाइजी में शामिल
इंग्लैंड का धाकड़ खिलाड़ी MI फ्रेंचाइजी में शामिल

MI Cape Town Signs Matthew Potts : दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों SA20 का रोमांच जारी है। हर रोज जबरदस्त मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की एमआई केपटाउन ने अपनी शुरुआत काफी शानदार की है। उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हरा दिया। इससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है। इसी बीच एमआई केपटाउन की टीम कई सारे नए खिलाड़ियों को साइन भी कर रही है।

Ad

एमआई केपटाउन ने इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को अब अपनी टीम में शामिल किया है। शनिवार शाम फ्रेंजाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। मैथ्यू पॉट्स ने आईपीएल ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था लेकिन वहां पर उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और वो अनसोल्ड रहे थे। अब उन्हें MI की तरफ से साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेलने का मौका मिल गया है।

Ad

मैथ्यू पॉट्स PSL और द हंड्रेड टूर्नामेंट का रहे हैं हिस्सा

मैथ्यू पॉट्स की अगर बात करें तो उन्हें टी20 लीग्स का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर्स और पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 60 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 63 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.50 का रहा है।

आपको बता दें कि मैथ्यू पॉट्स इंग्लैंड के लिए भी खेल चुके हैं। वो इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 10 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए हैं और वनडे में 10 विकेट लिए हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 243 विकेट हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में एमआई केपटाउन ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया था। उनकी जगह पर अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल को टीम में शामिल किया गया था। ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में अटल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सेदिकुल्लाह ने 46 मैच खेले हैं, जिसमें 34.75 की एवरेट और 130 के करीब की स्ट्राइक रेट से 1425 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications