Mumbai Indians Player Banned : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। उनके ऊपर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह कार्रवाई हुई है। दरअसल कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग में चुने जाने के बाद आईपीएल के लिए वहां नहीं खेलने का फैसला किया था। इसके बाद अब पीएसएल मैनेजमेंट ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके ऊपर एक साल का बैन लगा दिया है। अब कॉर्बिन बॉश अगले साल अगर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना भी चाहें तब भी बैन की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
कॉर्बिन बॉश के ऊपर PSL में लगा एक साल का बैन
पाकिस्तान सुपर लीग के ड्रॉफ्ट के दौरान कॉर्बिन बॉश को पेशावर जाल्मी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्हें उम्मीद थी कि यह ऑलराउंडर उनके लिए जबरदस्त प्रदर्शन करके उन्हें मैच जिताएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीजन का आगाज होने से पहले ही कॉबिन ने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया और आईपीएल को ज्वॉइन कर लिया। PSL का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया था और अब उनके ऊपर एक साल का बैन भी लगा दिया है।
कॉर्बिन बोश को मुंबई इंडियंस ने कर लिया था साइन
दरअसल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिजाड विलियम्स को अपनी टीम में चुना था। हालांकि सीजन के आगाज से पहले ही विलियम्स इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने कॉर्बिन बोश को साइन कर लिया और कॉर्बिन पीएसएल छोड़ आईपीएल में चले भी आए। इससे नाराज होकर अब पीसीबी ने उनके खिलाफ यह कड़ा एक्शन लिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में आईपीएल वाला रवैया अपनाया गया है। दरअसल इंग्लैंड के नए कप्तान हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने चुना था लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि वो इस सीजन नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए आईपीएल में खेलने से दो साल का बैन लगा दिया गया। अब उसी तरह का कदम पाकिस्तान सुपर लीग में भी उठाया गया है।