लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 में दिग्गज क्रिकेटरों का धमाकेदार एक्शन जारी है। मंगलवार को एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, इस मैच में महाराजा टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, इरफान ने मैच में एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा और खास अंदाज में जश्न मनाया। पठान ने कैच लपकने के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के आइकॉनिक पोज की नकल की। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।दरअसल, इरफान पठान ने एशिया लायंस की पारी के दौरान नौवें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान का जबरदस्त कैच लपका। इसके बाद वह मैदान पर ही बैठ गए और युजवेंद्र चहल की तरह पोज देते हुए नजर आए। पठान के इस अंदाज पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी चहल जैसा पोज देने पर पठान के मजे लिए। उन्होंने दोनों की फोटो ट्विटर पर शेयर की और वेब सीरीज 'पंचायत-2' का मशहूर डायलॉग 'देख रहा है बिनोद' लिखकर मजेदार कमेंट किया। मुनाफ ने बुधवार को अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, ''देख रहे हो बिनोद चहल, अपना भाई इरफान पोज दे रहा है।'' Munaf Patel@munafpa99881129Dekh rahe ho Binod @yuzi_chahal apna bhai @IrfanPathan pose de raha he #Indianmaharajas #LLCMasters8301154Dekh rahe ho Binod @yuzi_chahal apna bhai @IrfanPathan pose de raha he 😄#Indianmaharajas #LLCMasters https://t.co/FIKgzUB6zYउनकी पोस्ट पर चहल ने कमेंट में फनी इमोजी शेयर की। वहीं, इरफान ने मुन्ना लिखा।आप भी देखिये इरफ़ान पठान का शानदार कैच :Legends League Cricket@llct20Pathan Show @VisitQatar @IrfanPathan @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #ALvsIM106253Pathan Show 😍@VisitQatar @IrfanPathan @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #ALvsIM https://t.co/RR5FMk3FAqइंडिया महाराजा ने 10 विकेट से जीता मैचवहीं, मैच की बात करें तो एशिया लायंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 का स्कोर खड़ा किया। लायंस के लिए उपुल थरंगा की 48 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी। जवाब में इंडिया महाराजा ने महज 12.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल को मैच अपने नाम कर लिया। महाराजा की ओर से गौतम गंभीर ने 61 और रॉबिन उथप्पा ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली।