बांग्लादेशी कप्तान ने किया मयंक यादव का अपमान! कहा- 'हमारे पास नेट्स में ऐसे गेंदबाज...'

Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

Najmul Hossain Shanto Statement on Mayank Yadav: आईपीएल 2024 में अपनी गति से प्रभावित करने वाले मयंक यादव ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 मुकाबले से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। इस मुकाबले में उनकी रफ्तार का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपने पहले ओवर में कोई भी रन नहीं खर्च किया था। वहीं, अगले ओवर में महमुदुल्ला को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान मयंक यादव अपनी गति में भी जबरदस्त मिश्रण करते नजर आए थे। मैच के दौरान उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। लेकिन बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का मानना है कि मयंक यादव जितनी स्पीड वाले गेंदबाज उनके टीम के लिए नेट्स में गेंदबाजी करते हैं।

Ad

सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरे मुकाबले से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में जब शांतो से मयंक यादव की गेंदबाजी के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास नेट्स में ऐसे कुछ गेंदबाज मौजूद हैं। मुझे नहीं लगता है कि हम तेज गति को लेकर चिंतित थे। लेकिन वो एक अच्छे गेंदबाज हैं।

Ad

गौरतलब हो कि मयंक यादव मैच में 4 ओवर फेंके थे और इस दौरान उन्होंने 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। पूरी उम्मीद है कि वो सीरीज के अगले दोनों मैच भी खेलते हुए नजर आएंगे।

हमारे बल्लेबाज नहीं जानते 180 रन कैसे बनाए जाते हैं

शांतो ने इस दौरान स्वीकार किया कि उनकी टीम के बल्लेबाज नहीं जानते कि टी20 मैचों में लगातार 180 रन का स्कोर कैसे बनाया जाता है। पिछले कुछ समय से बांग्लादेश की बल्लेबाजी टीम की कमजोर कड़ी रही है। हम पिछले 10 साल से ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें कुछ बदलाव करने होंगे। हमारी घरेलू पिचों पर टी20 मैचों में बड़े स्कोर नहीं बनते और शायद इसका असर हमारी बल्लेबाजी पर पड़ता है। हालांकि, मैं विकेट को पूरा दोष नहीं दूंगा। हमें अपने कौशल और मानसिकता पर विचार करना होगा।

बांग्लादेशी टीम पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई थी। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 19.5 ओवरों में 127 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने इस टारगेट को 12वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications