3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस को छठी बार बना सकते हैं IPL का चैंपियन 

Neeraj
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Uncapped players who can make MI Champion: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस सबसे अधिक सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। इस टीम ने पांच बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। हालांकि, मुंबई ने 2020 में आखिरी बार IPL की ट्रॉफी जीती थी। पिछले चार सीजन से लगातार ट्रॉफी जीतने में असफल रही टीम के निशाने पर आगामी सीजन में चैंपियन बनना होगा। मुंबई की टीम इस बार काफी बदली हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, उन्होंने कुछ नए टैलेंट को मौका दिया है और इनमें से कुछ ऐसे हैं जो टीम को चैंपियन भी बना सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जो मुंबई को IPL 2025 में चैंपियन बना सकते हैं।

Ad

#3 रॉबिन मिंज

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। इशान किशन के जाने के बाद मुंबई की टीम एक अच्छा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज खोज रही थी। घरेलू क्रिकेट में मिंज को हार्ड हिटिंग के लिए जाना जाता है। मुंबई की टीम आने वाले सीजन में मिंज को काफी मौके भी दे सकती है जिनका का फायदा लेते हुए ये विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को चैंपियन भी बना सकता है।

#2 बेवन जैकब्स

न्यूजीलैंड के 22 वर्षीय बल्लेबाज बेवन जैकब्स काफी जल्दी चर्चा में आ गए। इस खिलाड़ी का टी-20 में स्ट्राइक-रेट 150 के करीब है। घरेलू क्रिकेट में इन्होंने अपने बड़े शॉट्स से क्रिकेट एक्सपर्ट को लगातार प्रभावित किया है। ILT20 में हिस्सा ले रहे जैकब्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसके बावजूद IPL में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जैकब्स जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं उसमें अगर उनका बल्ला चल गया तब मुंबई की टीम खुद को काफी अच्छी स्थिति में पा सकती है।

#1 नमन धीर

पंजाब में हुए टी-20 टूर्नामेंट से चर्चा में आए नमन धीर ने पिछले सीजन ही दिखा दिया था कि उनके अंदर क्या काबिलियत है। नमन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं और पहली गेंद से ही बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं। पिछले सीजन खेले सात मैचों में उनका स्ट्राइक-रेट लगभग 180 का रहा था। ये दिखाता है कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं।

छक्के लगाना नमन के लिए काफी आसान काम है और उन्हें बहुत सारे छक्के लगाने के कारण ही पहचान मिली थी। नमन स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में वह मुंबई के लिए एक अच्छा ऑलराउंड ऑप्शन बन सकते हैं। नमन के पास वो सारी क्षमता है जिसका इस्तेमाल करके वो मुंबई को चैंपियन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications