NAM vs ENG : वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ 'रिटायर्ड आउट', नामीबियाई ओपनर के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज

Australia & Namibia Net Sessions - ICC Men
निकोलस डेविन के नाम दर्ज हुआ अनोखा आंकड़ा

Namibia vs England : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 34वां मुकाबला नामीबिया और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ में खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच में नामीबिया को हराकर अपने सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। वहीं इस दौरान नामीबिया के सलामी बल्लेबाज निकोलस डेविन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वो वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में रिटायर्ड आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

Ad

एंटीगुआ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने नामीबिया को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 41 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मुकाबला 10-10 ओवरों का हुआ। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए और जवाब में नामीबिया की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी। इंग्लैंड टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने काफी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 20 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने निकोलस डेविन

टार्गेट का पीछा करने उतरी नामीबिया को माइकल वेन लिंगन और निकोलस डेविन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। हालांकि निकोलस डेविन इस दौरान 16 गेंद पर 18 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई भी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ हो। निकोलस टीम की जरुरत के हिसाब से उतनी तेजी से रन नहीं बना रहे थे और इसी वजह से उन्होंने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया। इसके साथ ही उनके नाम ये रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

आपको बता दें कि नामीबिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 उतना अच्छा नहीं रहा और वो पहले दौर से ही बाहर हो गए। टीम ने ग्रुप स्टेज में कुल मिलाकर 4 मैच खेला और इस दौरान 1 ही मैच में जीत हासिल कर सके और बाकी तीन मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड वीसा ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था। उन्होंने पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications