AUS vs NAM : नामीबिया के कप्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा

Australia v Namibia - ICC Men
Australia v Namibia - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Namibia Captain Unwanted Record : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। नामीबिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। कप्तान गेरहार्ड एरास्मस के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हालांकि इस दौरान नामीबियाई कप्तान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे वो बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे।

Ad

एंटीगुआ के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। मात्र 21 रन तकर आधी टीम पवेलियन लौट गई। नामीबिया के लिए कप्तान गेरहार्ड एरास्मस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 43 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली।

गेरहार्ड एरास्मस ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

हालांकि इस दौरान गेरहार्ड एरास्मस के नाम एक अनाचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। उन्होंने इस मैच में अपना खाता खोलने के लिए 17 गेंदें लीं। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने 17 गेंद का सामना करने के बाद खाता खोला हो। इसी वजह से गेरहार्ड एरास्मस के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

Ad

इस मैच में नामीबिया की पूरी टीम 17 ओवर में 72 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टार्गेट का पीछा करने उतरी कंगारु टीम को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने पावरप्ले में ही इस रन चेज को पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 8 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 17 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने भी 9 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इसी वजह से कंगारु टीम ने 73 रनों के टार्गेट को 5.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications