नामीबिया की चौथे T20I में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जोरदार जीत, कप्तान का जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन 

दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबरी पर है (PIC : Namibia Cricket)
दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबरी पर है (PIC : Namibia Cricket)

विंडहोक में खेले गए चौथे T20I मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को नामीबिया (NAM vs ZIM) ने 8 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया टीम ने 18.4 ओवर में 154/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (28 गेंद 31*, 2/21 और 2 कैच) को ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। ओपनर इनोसेंट काइया 8 गेंदों में 15 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए तिनशे कामुनहुकमवे (32) ने कप्तान क्रेग एर्विन के साथ 43 रन जोड़े और स्कोर को 60 तक पहुँचाया। कामुनहुकमवे को नौवें ओवर में गेरहार्ड इरास्मस ने आउट किया। पिछले मैच के हीरो सिकंदर रजा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर 11वें ओवर में 66 के स्कोर पर चलते बने।

92 के स्कोर पर 15वें ओवर में रयान बर्ल (13), 17वें ओवर में 112 के स्कोर पर कार्ल मुम्बा (8) भी चलते बने। 126 के स्कोर पर वेस्ली मैधेवेरे भी 7 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हो गए। इन विकेटों के बीच एर्विन टिके रहे और आखिरी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। फराज अकरम ने नाबाद 10 रन बनाये और छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। क्रेग एर्विन ने 43 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाये। नामीबिया के लिए हैंड्रे क्लाज़िंगा और गेरहार्ड इरास्मस ने दो-दो विकेट लिए।

Namibia vs Zimbabwe, 4th T20I
Namibia vs Zimbabwe, 4th T20I

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत बेहद ही जबरदस्त रही और टीम ने 8 ओवर में ही 80 का आंकड़ा पार कर लिया। नौवें ओवर में 82 के स्कोर पर आउट होने से पहले माइकल वैन लिंगेन ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की बदौलत 47 रनों की तेज पारी खेली। वहीं इसी ओवर में 85 के स्कोर पर दूसरे ओपनर निकोलस डेविन भी आउट हो गए और उन्होंने 25 गेंदों में 34 रन बनाये। तीसरे विकेट के लिए यान फ्राईलिंक (29) ने गेरहार्ड इरास्मस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 139 तक ले गए।

Ad

इरास्मस ने अंत तक नाबाद रहते हुए 28 गेंदों में 31 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अपनी पारी में इरास्मस ने एक छक्का लगाया और नामीबिया के लिए सर्वाधिक T20I छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। जेजे स्मिट ने भी नाबाद 6 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने दो विकेट लिए।

पांच मैचों की सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर पहुँच गई है और इसका अंतिम मुकाबला 30 अक्टूबर को इसी वेन्यू पर खेला जायेगा। सोमवार को होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, सीरीज उसी के नाम होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications