5 खिलाड़ी जिन्होंने ODI क्रिकेट में नंबर 11 पर आकर खेली सबसे बड़ी पारी, लिस्ट में भारतीय प्लेयर भी शामिल?

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's ODI Series: Game 1 - Source: Getty

5 Players Highest Score at No 11 ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच आज हैमिल्टन में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से मात देकर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 293 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ और नसीम शाह ने अर्धशतकीय पारियां खेली। नसीम शाह ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। नसीम ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है।

Ad

अब हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेली। इसमें टॉप 3 खिलाड़ी पाकिस्तान के हैं।

5. जोएल गार्नर

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 1983 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत के खिलाफ 29 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। भारत ने जीत के लिए वेस्टइंडीज को 263 रन का लक्ष्य दिया था। गार्नर ने 127.58 के स्ट्राइक रेट यह पारी खेली थी लेकिन भारत को मैच जीतने से नहीं रोक पाए थे।

4. मखाया एनटिनी

दक्षिण अफ्रीका के 2004 न्यूजीलैंड दौरे के दौरान सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में नंबर 11 पर आकर मखाया एनटिनी ने 42 रन की नाबाद पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 187 का टारगेट रखा था। एनटिनी ने 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 42 रन की पारी खेली थी। हालांकि मैच का नतीजा न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा था।

3. शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पेसर शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ चेज के दौरान 43 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 134 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि नंबर 11 पर शोएब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपनी पारी में 16 गेंदों का सामना किया था और 5 चौके-3 छक्के लगाए थे। इस मैच को इंग्लैंड ने आसानी से अपने नाम किया था।

2. नसीम शाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 2 अप्रैल यानी आज खेले गए वनडे में बल्ले से कहर बरपाते हुए नंबर 11 पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 44 गेंदों में नसीम ने 115 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 4 छक्के लगाकर ये पारी खेली। उनकी पारी के बावजूद पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई।

Ad

1. मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने 2016 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 444 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 275 रन पर पवेलियन लौट गई थी। आमिर ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 58 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications