फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने रविचंद्रन अश्विन को बताया अपना फेवरिट क्रिकेटर

Nitesh
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना फेवरिट क्रिकेटर बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने अश्विन का नाम लिया।

Ad

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है। भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है। आईपीएल में दो टीमों के ऑनर भी बॉलीवुड स्टार ही हैं। ऐसे में आईपीएल की शुरुआत से पहले हमें उसकी एक झलक देखने को मिल गई है। वेबसाइट Film Companion ने नसीरुद्दीन शाह से क्रिकेट को लेकर सवाल जवाब किए और इस दौरान उन्होंने अपना फेवरिट क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन को बताया।

नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि इस समय आपका फेवरिट क्रिकेटर कौन है जो खेल रहा है तो इस पर उन्होंने अश्विन का नाम लिया। वहीं उनसे भारत के अब तक सबसे बेहतरीन कप्तान के बारे में भी पूछा गया तो इस पर उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी का नाम लिया।

ये भी पढ़ें: आरसीबी के पास डेथ ओवरों का एक जबरदस्त तेज गेंदबाज नहीं है - आकाश चोपड़ा

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में से उन्होंने राहुल द्रविड़ का चयन किया। क्रिकेट खेलने की अपनी बेस्ट मेमोरी के बारे में भी उन्होंने बताया। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि एक फिल्म में सुनील गावस्कर को गेंदबाजी करना उनकी बेस्ट मेमोरी है। अपने पहले स्टेडियम एक्सपीरियंस के बारे में भी उन्होंने बताया और कहा कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में क्लब मैच के दौरान सीधा छक्का मारना उनका एक यादगार लम्हा है।

नसीरुद्दीन शाह ने अपनी ऑल टाइम ड्रीम टीम का भी किया चयन

नसीरुद्दीन शाह ने भारत की ड्रीम टीम का भी चयन किया। उनकी इस ड्रीम टीम में वर्तमान समय का कोई प्लेयर नहीं है। हालांकि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी जरुर इस टीम का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह की ड्रीम टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।

वीनू मांकड़, फारूख इंजीनियर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मंसूर अली खान, पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, मोहम्मद निसार/अमर सिंह, बिशन सिंह बेदी और बालू पावलांकर।

ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन और पैट कमिंस के आने से केकेआर टीम काफी मजबूत हो गई है - अभिषेक नायर

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications