Natasa Stankovic and Agastya spotted together: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में नताशा का यूट्यूब पर ‘तेरे करके’ म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। नताशा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी। इस म्यूजिक वीडियो में नताशा काफी खूबसूरत लग रही हैं।इसी साल जुलाई में हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ था, तलाक के बाद दोनों ही अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। जहां हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त हैं, वहीं नताशा स्टेनकोविक अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और फिर से शूट में व्यस्त हो गई हैं। नताशा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस बीच नताशा और उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अगस्त्या अपनी मां की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।मां के साथ खरीदारी करने पहुंचे अगस्त्यानताशा और अगस्त्या का का वीडियो जूमटीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा और अगस्त्या ग्रॉसरी की शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जब पैपराजी ने अगस्त्या से हाय किया तो उन्होंने भी हाय करते हुए खास अंदाज में पोज दिए। View this post on Instagram Instagram Postवहीं नताशा के इस वीडियो पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा कि Kid is angry for his mom taken away dad love from him। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि अगस्त्या गुस्से में नजर आ रहे हैं।।नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/zoomtv)नताशा का नया गाना हुआ रिलीजहाल ही में नताशा का एक डांस नंबर रिलीज हुआ है। ये प्रोजेक्ट उनके और हार्दिक के तलाक के बाद का पहला प्रोजेक्ट है। मंगलवार को गाना रिलीज हो गया है और फैंस गाने के वीडियो में नताशा को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने में नताशा के साथ पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर भी नजर आ रहे हैं। फैंस नताशा के नए प्रोजेक्ट के लिए काफी खुश हैं।