Natasa Stankovic and Aleksandar Alex Ilic viral video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बांग्लादेश टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को प्रोटियाज टीम के खिलाफ गेंद और बल्ले से काफी संघर्ष करना पड़ा है, जिसकी वजह से हार्दिक के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं हार्दिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इसको लेकर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है। फिलहाल हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक उनके ही शहर मुंबई में हैं लेकिन इन दोनों की साथ में एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है।वहीं नताशा स्टेनकोविक को उनके दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ लगातार स्टॉक किया जाता है। जिम हो या पार्टी, नताशा अलेक्जेंडर के साथ ही नजर आती हैं। इसी वजह से दोनों के रिश्ते को लेकर भी काफी बातें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। वहीं नताशा और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रहा है, जिसे देख यूजर्स दोनों के खूब मजे ले रहे हैं।नताशा और अलेक्जेंडर का वायरल वीडियोनताशा और अलेक्जेंडर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे varindertchawla ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा और अलेक्जेंडर दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं और पैपराजी को खूब पोज दे रहे हैं। नताशा का लुक बेहद हॉट लग रहा है। उनकी ड्रेस, उनकी फिजिक दोनों ही कमाल की है। वहीं नताशा के इस लुक की फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने दोनों को एक साथ होने की वजह से ट्रोल भी किया है। View this post on Instagram Instagram Postयूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंटएक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आ गई कश्मीरी शॉल बेचने वाले भैया के साथ। जाहिर है कि यूजर्स जब भी नताशा को किसी और के साथ देखते हैं तो उनका गुस्सा निकल ही आता है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि दीदी ने तो इसको अपना पीए बना लिया है। अलेक्जेंडर हमेशा ही नताशा के साथ नजर आते हैं, जिसके चलते यूजर ने उन्हें पीए बता दिया।नताशा के वीडियो पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/varindertchawla)