Natasa Stankovic and Hardik Pandya relationship: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का इसी साल जुलाई में तलाक हुआ है। चार साल के रिश्ते के बाद उनकी और नताशा की राहें अलग- अलग हो गई हैं। तलाक के बाद भी हार्दिक और नताशा का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है। दोनों के रिश्ते को लेकर तरह- तरह की अफवाहें आती रहती हैं। कभी कोई हार्दिक की गलती बताता है तो कोई नताशा की गलती।हार्दिक और नताशा ने तलाक के बाद कभी भी खुल कर अपने तलाक के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया है। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने पहली बार बेटे अगस्त्या के पालन- पोषण के बारे में खुलकर बात की है और खुद से जुड़ी कई अफवाहों के बारे में भी बात की।नताशा ने बेटे की परवरिश पर की खुलकर बातशुक्रवार शाम नताशा अपने बेटे संग नेहा धूपिया की बेटी की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। पार्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह अगस्त्या को गोद लिए नजर आ रही हैं। नताशा जिस तरह से अगस्त्या की जिम्मेदारी उठा रही हैं और अगस्त्या संग नजर आ रही हैं। उसे देख लग रहा है जैसे नताशा अकेले ही बेटे का पालन- पोषण कर रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरे हैं कि वह जल्द बेटे संग विदेश शिफ्ट होने वाली हैं। वहीं हालिया इंटरव्यू में नताशा से अगस्त्या की परवरिश और विदेश शिफ्ट होने की खबरों के बारे में पूछा गया तो इस सवाल का जवाब देते हुए नताशा ने कहा कि वह अकेले नहीं बल्कि अपने एक्स हसबैंड हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बेटे अगस्त्या का पालन- पोषण कर रही हैं।सर्बिया शिफ्ट नहीं होंगी नताशा स्टेनकोविकनताशा ने विदेश शिफ्ट होने की बात पर कहा कि वह सर्बिया शिफ्ट नहीं होंगी, उन्होंने कहा कि अगस्त्या को यहां भारत में रहने की जरुरत है, उसका जन्म यहीं हुआ हैं उसका परिवार यहीं का है। अगस्त्या को माता- पिता दोनों की जरुरत है। अलग होने के बावजूद उनका बेटा दोनों को एक परिवार की तरह जोड़े रखता है। नताशा ने कहा कि वह सार्वजनिक टिप्पणियों और आलोचनाओं से दूर रहती है और जीवन में अपने नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित कर रही है।