Hardik Pandya Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे अलग हो गए हैं। दोनों की राहें भले ही अलग हो गई हैं, लेकिन हार्दिक का नाम नताशा के साथ जुड़ ही जाता है। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपने घर सार्बिया वापस चली गई थीं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपने और बेटे अगस्त्या के बारे में जानकारी देती रहती हैं। वहीं हार्दिक के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम कई हसीनाओं के साथ भी जुड़ चुका है। अफवाह है कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया को डेट कर रहे हैं। हार्दिक पांडया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। अभी कुछ घंटो पहले ही हार्दिक ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिस पर नताशा के बेहद करीबी शख्स ने हार्दिक की तारीफ की है।हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरहार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर करीब 1,245,885 लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके हैं। वहीं हार्दिक की इस पोस्ट पर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने फायर इमोजी बनाकर उनकी तारीफ की है।हार्दिक की पोस्ट पर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93)अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ जुड़ा था नताशा का नामबता दें कि अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक नताशा के बेहद करीबी हैंं। जब हार्दिक और नताशा का तलाक नहीं हुआ था। तब अलेक्जेंडर और नताशा दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था। कभी कैफे के बाहर तो कभी कार में इन दोनों को एक साथ देखा गया था। तलाक होने से पहले ही नताशा ने अपने नाम के आगे से हार्दिक का सरनेम भी हटा दिया था। जिसकी वजह से खबरें आई थी, कि नताशा और अलेक्जेंडर एलेक्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postदूसरी तरफ खबरें थीं कि अलेक्जेंडर, बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं। अलेक्जेंडर एलेक्स को अक्सर दिशा के साथ डिनर डेट पर घूमते देखा गया है। अब सच क्या था यह तो कपल ही जानता है।