Natasa Stankovic close video with Aleksandar Alex Ilic: हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी और मशहूर मॉडल नताशा स्टेनकोविक के वीडियो और तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा लगातार अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ दिखती रहती हैं। अलेक्जेंडर के साथ उनकी एक नई वीडियो पोस्ट सामने आई है जिसे देखने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो पोस्ट में अलेक्जेंडर सिलाई करते नजर आ रहे हैं। वह नताशा ने जो ड्रेस पहनी है उसी की पीछे खड़े होकर सिलाई कर रहे हैं। इस दौरान नताशा खुद ही वीडियो बना रही हैं।नताशा के लिए दर्जी बने अलेक्जेंडरअलेक्जेंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिखाया कि वह नताशा की ड्रेस सिल रहे हैं। नताशा ने जो ड्रेस पहनी है उसे पीछे से अलेक्जेंडर सिल रहे हैं। अलेक्जेंडर के हाथ में सुई-धागा है और वह सिलाई कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस दौरान नताशा उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बता रही हैं और साथ ही कह रही हैं कि भले ही कभी-कभार वह उन्हें परेशान करते हैं, लेकिन वही उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद अलेक्जेंडर उन्हें साड़ी पहनाते हुए भी दिखते हैं।फैंस ने दी तीखी प्रतिक्रियाअलेक्जेंडर के इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अधिकतर लोग मजे लेते ही दिखे हैं। एक यूजर ने लिखा, "कौन बोल रहा था कि ये दोनों भाई बहन हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई मेरे कपड़े भी सिल दो।"Photo Credit- Instagram/@iamaleksandarilicआपके बता दें कि हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद से ही लगातार नताशा को अलेक्जेंडर के साथ देखा जा रहा है। लोग लगातार कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब तक इन दोनों ने ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है। अलेक्जेंडर फिटनेस ट्रेनर और मॉडल हैं और साथ ही वह भी नताशा के देश सर्बिया के ही हैं। उन्हें इससे पहले दिशा पाटनी के साथ भी देखा जा चुका है। अब इन दोनों के साथ में पोस्ट लगातार आते रहते हैं।