'दुनिया आपको सोचने पर मजबूर...' - नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टा स्टोरी; कही खास बात

नताशा स्टेनकोविक
नताशा की तस्वीरें (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic's cryptic instagram story: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जहां अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। नताशा को भले ही हार्दिक पांड्या से शादी करने के बाद भारतीय फैंस का प्यार मिला हो, लेकिन आज के समय में उन्होंने देश भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नताशा जहां सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं।

Ad

वहीं नताशा लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। हालांकि वह किसी पर डायरेक्ट निशाना नहीं साधती हैं और ना ही किसी को मेंशन करती हैं। कभी नताशा की इंस्टा स्टोरी को देखकर लगता है कि वह किसी पर तंज कस रही है, वहीं कभी लगता है कि नताशा पुराना सब भूलकर आगे बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में आज फिर नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने दुनिया की सच्चाई के बारे में बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में क्या कहा है।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा ने बुधवार सुबह goodmindsquote इंस्टाग्राम पेज की एक स्टोरी को शेयर किया है, जिस पर अंग्रेजी में लिखा है कि The world will make you think that every blessing has to be financial, so you underrat the gift of life, family, health, and peace of mind। इसका हिंदी में आशय है कि दुनिया आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि हर चीज पैसे से जुड़ी होनी चाहिए, इसलिए आप जीवन, परिवार, स्वास्थ्य और मन की शांति के उपहार को कम आंकते हैं। नताशा अपनी स्टोरी के जरिए किससे क्या कहना चाह रही हैं, यह तो वह खुद ही जान सकती हैं।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/natasastankovic__)

बता दें कि इसी साल जुलाई में नताशा और हार्दिक का तलाक हुआ। तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों ने ही बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसे यह दोनों बखूबी निभा भी रहे हैं। बिजी शेड्यूल होने के बाद भी मौका मिलते ही नताशा बेटे अगस्त्या को पूरा टाइम देती हैं। वहीं कुछ ऐसा ही हार्दिक भी करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications