Hardik Pandya and Natasa Stankovic Divorce Rumors: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी टूटने की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं और ये भी कहा गया कि नताशा तलाक की स्थिति में हार्दिक की 70 प्रतिशत संपत्ति ले सकती हैं। ये दोनों पिछले कुछ समय से साथ भी नजर नहीं आ रहे हैं। बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या अपने होम टाउन वडोदरा पहुंचे तो उनके स्वागत में फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान भी नताशा कहीं दिखाई नहीं दीं। इस बीच नताशा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है, जिसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।नताशा स्टेनकोविक की इंस्टा स्टोरी से मची खलबलीनताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूटकेस की फोटो शेयर की है (Photo Credit - Instagram/natasastankovic__)नताशा स्टेनकोविक ने जो इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, उसमें सूटकेस की फोटो शेयर की है। ऐसा लग रहा है कि वह कहीं जाने की तैयारी कर रही हैं और अपना सामान पैक कर रही हैं। तस्वीर में उन्होंने लिखा, 'यह साल का वह समय है'। वहीं, भावुक होने, फ्लाइट और घर का इमोजी भी लगाया है। फैंस इसके अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि नताशा अपना सामान पैक करके हार्दिक का घर छोड़ रही हैं। वहीं, कुछ फैंस को लग रहा कि नताशा अपने घर जा रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी 2020 में हुई थी और उनका एक बेटा है। हाल ही में इन दोनों के बीच आपसी मतभेद की खबरें सामने आईं हैं, जिससे उनके रिश्ते में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं। तलाक की अफवाहों को लेकर हार्दिक और नताशा ने सार्वजनिक रूप से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि इन सब दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बताएगा।इस वजह से फैंस के मन में पैदा हुआ शकहार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें तब शुरू हुई थीं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हार्दिक के साथ सभी पोस्ट को हाईड कर दिया था। इतना ही नहीं नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पांड्या’ सरनेम भी हटा दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। लेकिन नताशा ने हार्दिक को बधाई देने के लिए कोई पोस्ट तक नहीं किया। वहीं, हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में भी ये दोनों साथ नहीं दिखाई दिए।