‘I am in Love...,' नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया बेहद खास वीडियो; क्या हार्दिक के बाद कर लिया मूव ऑन?

नताशा स्टेनकोविक
नताशा, अलेक्जेंडर और हार्दिक की तस्वीर (photo credit: instagram/iamaleksandarilic,hardikpandya93)

Did Natasa Stankovic move on from Hardik Pandya: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद जब से मुंबई वापस आई हैं तब से कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। दरअसल, नताशा को मुंबई में अपने सभी दोस्तों में से सबसे ज्यादा अलेक्जेंडर एलिक्स इलिक के साथ देखा जा रहा है। वहीं नताशा और अलेक्जेंडर को लेकर खबरें भी हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Ad

इस बीच अब फिर से दोनों को दिवाली पार्टी में साथ देखा गया। गौर करने वाली बात है कि नताशा कहीं भी जाती हैं, तो उनके साथ अलेक्जेंडर जरूर नजर आते हैं। फिर चाहे वो जिम हो या फिर कोई पार्टी ही क्यों ना हो। हाल ही में दोनों को डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में देखा गया था। अब अलेक्जेंडर ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हार्दिक की एक्स वाइफ के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

अलेक्जेंडर के साथ झूमते नजर आईं नताशा

नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। नताशा और अलेक्जेंडर दीवाली पार्टी के लिए तैयार होने के बाद एक साथ रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे हैं, और इस वीडियो पर Brother Louie Mix '98 (feat. Eric Singleton) सांग लगाया गया है, जिसके बोल में I am in Love भी आता है। ऐसा लग रहा है कि नताशा अब हार्दिक को भूलकर आगे बढ़ रही हैं।

वीडियो में नताशा ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है, वहीं अलेक्जेंडर भी गोल्डन और क्रीम कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। दोनों की ड्रेस बहुत हद तक एक जैसी है। अगर इन दोनों के रिश्ते की बात करें तो सोशल मीडियाा पर खबरें हैं कि दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि नताशा और अलेक्जेंडर दोनों कजिन हैं। दोनों की बॉन्डिंग भी बेहद कमाल की है और अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किए जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications