Natasa Stankovic Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक इन दिनों मुंबई वापस आ चुकी हैं। हालांकि नताशा के मुंंबई आने के बाद भी, हार्दिक और नताशा का मिलना नहीं हो पाया है। वहीं हार्दिक हाल ही में अपने बेटे अगस्त्या से मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में नताशा ने आज शाम यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर ने उनके तलाक से जुड़ी खास बात कही।नताशा की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंटनताशा ने आज शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं, अब तक उनकी पोस्ट पर तमाम कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। वहीं एक फैन ने नताशा की तस्वीर पर कमेंट कर कहा कि यह तलाक के बाद का ग्लो है। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि तलाक के बाद से नताशा ने खुद को और अगस्त्या को बखूबी संभाला है। नताशा अपने बेटे अगस्त्या के लिए हर वह काम करती हैं जो उसको पसंद हैं, अगस्त्या के साथ खेलना एंजॉय करना। वह अगस्त्या की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, फैंस नताशा को बेस्ट मॉम भी बता चुके हैं। वहीं नताशा की इस तस्वीर पर एक फैंन ने कमेंट कर लिखा कि "the way she handled all things"।नताशा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)अगस्त्या की जिम्मेदारी हार्दिक और नताशा दोनों संभाल रहे...हार्दिक और नताशा का अभी हाल में ही तलाक हुआ है, हालांकि तलाक ने बाद हार्दिक और नताशा दोनों ने बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी संभालने का निर्णय किया है। तलाक के तुरंत बाद ही नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया चली गई थीं। जहां नताशा ने अगस्त्या की हर छोटी- बड़ी चीजों का ख्याल रखा। तलाक के डेढ़ महीने बाद नताशा सर्बिया से मुंबई वापस आई हैं, जिसके बाद से अगस्त्या अपने पिता हार्दिक के घर ही रह रहे हैं। हालांकि अगस्त्या के मुंबई आने के बाद हार्दिक उनसे नहीं मिल पाए, लेकिन वक्त लगते ही हार्दिक अगस्त्या से मिले और उनके साथ खूब मस्ती भी की। हार्दिक और नताशा का मिलना अभी तक नहीं हो पाया है। फैंस को इंतजार है कि हार्दिक और नताशा एक- दूसरे से कब मिलेंगे।