Natasha got advice to marry a film producer: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक दो-तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले ही नताशा बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं। हालांकि शादी के बाद नताशा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। फिलहाल नताशा की सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लगता है कि वह तलाक के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं।नताशा स्टेनकोविक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि नताशा और अलेक्जेंडर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब डेटिंग की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर शादी करने की सलाह मिली है। दरअसल उन्हें एक फैन ने उन्हें बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर से शादी करने की सलाह दी है। आपको बताते हैं कौन है वह प्रोड्यूसर। नताशा स्टेनकोविक को फिल्म प्रोड्यूसर से शादी करने की मिली सलाहरविवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह सजती- संवरती नजर आ रही हैं। फैंस नताशा स्टेनकोविक के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई नताशा से उनके बेटे के बारे में पूछ रहा है, तो कोई उनके और हार्दिक पांड्या के रिश्ते के बारे में पूछ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को दूसरी शादी करने की सलाह दी है। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "करण जौहर से शादी कर लो।" आपको बता दें कि करण जौहर बॉलीवुड जगत के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वहीं, एक अन्य ने नताशा पर तंज कसते हुए पोस्ट पर कमेंट किया कि आपको बस हार्दिक पांड्या की वजह से सब जानते हैं और आगे भी जानेंगे (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद फैंस अक्सर नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल करते रहते हैं, क्योंकि फैंस नताशा को इस तलाक की वजह मानते हैं। इसी वजह से अक्सर उन्हें हेट मिलती है।