Natasa Stankovic share instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी नताशा के ऊपर नजर बनाए रहते हैं कि वह किसके साथ घूम रही हैं और किसके साथ डिनर पर जा रही हैं।वहीं नताशा तलाक के बाद से सबसे ज्यादा अलेक्जेंडर एलिक्स इलिक के साथ नजर आती है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करती रहती हैं, जिसे देख लगता है कि वह हार्दिक पर तंज कस रही हैं और कुछ स्टोरी देख लगता है कि जैसे उन्हें दोबारा प्यार हो गया है।नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी नताशा स्टेनकोविक ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसे देखकर लग रहा है कि उन्हें दोबारा प्यार हो गया है, जिसकी वजह से वह खुश हैं और अपनी जिंदगी जी रही हैं। नताशा ने अपनी स्टोरी में goodvibeswithemotion के इंस्टाग्राम पेज की एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर अंग्रेजी में लिखा है कि The best people come unexpectedly, (सबसे अच्छे लोग अप्रत्याशित रूप से आते हैं)।। हालांकि नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी को टैग नहीं किया है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उन्होंने यह स्टोरी किसके लिए लगाई है। View this post on Instagram Instagram Postशादी से पहले अली गोनी से था अफेयरयाद दिला दें कि हार्दिक से शादी करने पहले नताशा स्टेनकोविक अली गोनी को डेट कर रही थीं। दोनों का कुछ साल रिश्ता अच्छा चला लेकिन बाद में नताशा और अली गोनी का ब्रेकअप हो गया था। अली से ब्रेकअप करने के बाद नताशा ने हार्दिक को डेट किया। दोनों की शादी भी काफी चर्चित रही थी। दोनों ने अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद शादी भी रचाई थी। वहीं हार्दिक से तलाक के बाद खबरें हैं कि नताशा अलेक्जेंडर को डेट कर रही हैं, लेकिन इसके बारें में सिर्फ खबरें ही हैं। दोनों ने खुलकर कोई बात नहीं कही है।