Fan Comment On Natasa Stankovic special video:भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जब मैदान पर उतरते हैं, तो हर किसी की नजर उन पर होती है। पूरे स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के नाम की गूंज सुनाई पड़ती है। दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2024 के जुलाई महीने में उनका तलाक हो गया था। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ही इस रिश्ते से आगे बढ़ रहे हैं। हार्दिक पांड्या भी अपने करियर में सफलता हासिल कर रहे हैं और नताशा स्टेनकोविक भी। नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा लगता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं।बता दें कि हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले ही नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं। हालांकि, नताशा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर गतिविधि को फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस भी उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार दोपहर नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर एक फैन ने एक्ट्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट और पूरा मामला बताते हैं।नताशा स्टेनकोविक के वीडियो को देखकर भड़का फैनरविवार दोपहर नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने हेयर का कलर चेंज कर रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने इस वीडियो के कैप्शन में एक सवाल भी पूछा था, "हेयर का कलर कैसा है?" View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उनके हेयर कलर के बारे में पूछ रहा है, तो कोई उनके स्किन रूटीन के बारे में पूछ रहा है।नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)इसी कड़ी में एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर आरोप लगाते हुए कमेंट किया, "ये इंडिया का कल्चर खराब कर रही हैं।" नताशा स्टेनकोविक के खिलाफ एक नहीं, बल्कि कई कमेंट देखने को मिले। वहीं, फैंस ने कमेंट बॉक्स में हार्दिक पांड्या की शानदार परफॉर्मेंस का भी जिक्र किया।